अपराध

MAHARAJGANJ : हनीमून में हुई मारपीट, दुल्हन ने पति समेत सात पर दर्ज कराया केस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जनपद में शादी के महज दस दिन बाद ही नवविवाहिता ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपने साथ हुई प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई। नवविवाहिता के मुताबिक, उसकी शादी 12 फरवरी को निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के पास रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्ता से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो उसके साथ मारपीट और दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई। मायके वालों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। 19 फरवरी को नवविवाहिता अपने पति के साथ हनीमून मनाने गोवा गई। वहां भी पति ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी होने पर मायकेवालों ने तुरंत फ्लाइट बुक करवाई और 22 फरवरी को बेटी को वापस बुला लिया। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पति और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर के आधार पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा